Menu

Friday 17 June 2016

सुंदरता के लिए भारतीय पारंपरिक टिप्स

रायल टच

आई मेकअप

सबसे पहले कॉपर शेड का आईशैडो लगाएं | आई मेकअप को गोल्डन इफेक्ट देने के लिए गोल्ड शेड का आईशैडो लगा लें | थिक ब्लैक कलर का आई लाइनर लगाएं | मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें |

लिप मेकअप

होंठों पर ऑरेंज शेड की लिपस्टिक लगा लें |

चीक मेकअप

सॉफ्ट पिंक ब्लशर से चीक बोन को हाईलाइट करें |

हेयर आर्ट

लो बन बनाकर बालों को पिन अप कर लें |

नेल आर्ट

ब्राइट ऑरेंज शेड की नेल पालिश लगाएं |

मिस ब्यूटीफुल

आई मेकअप

परफेक्ट आई मेकअप के लिए पलकों पर कॉपर और गोल्डन शेड का आईशैडो लगाकर स्मज कर लें | फिर ब्लैक आई लाइनर लगाएं और आखिर में मस्कारा लगाकर आई मेकअप को कंप्लीट लुक दें |

चीक मेकअप

चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए सॉफ्ट पिंक शेड का ब्लश आन लगाएं |

लिप मेकअप

अट्रैक्टिव लुक के लिए डार्क पिंक शेड की लिपस्टिक लगा लें |

हेयर आर्ट

ट्रेडिशनल लुक के लिए बालों का साइड बन बना लें |

नेल आर्ट

ब्लैक कलर की नेलपालिश लगाकर अपनी पर्सनैलिटी को ग्लैमरस लुक दें |

देसी टच

आई मेकअप

स्मोकी आई मेकअप के लिए कॉपर शेड का आईशैडो लगाएं | फिर ब्लैक आई लाइनर का थिक कोट लगाएं | अब मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें |

चीक मेकअप

सॉफ्ट पिंक शेड का ब्लशर लगाकर चिक बोन को हाईलाइट करें |

लिप मेकअप

होंठों पर डार्क मरून शेड की लिपस्टिक लगा लें |

हेयर आर्ट

बालों का फ्रंट साइड पफ बनाकर पीछे लो बन बना लें |

नेल आर्ट

डार्क रेड शेड का नेलपेंट लगाकर हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं |

ड्रामा क्वीन

आई मेकअप

ड्रेमेटिक आई मेकअप के लिए कॉपर शेड का आईशैडो लगाएं | फिर ब्लैक आई लाइनर लगाएं और मस्कारा लगाकर आई मेकअप को कंप्लीट लुक दें |

चीक मेकअप

रोज़ी पिंक शेड का ब्लशर लगाकर चीक बोन को हाईलाइट करें |

लिप मेकअप

रेड शेड की मैट फिनिश वाली लिपस्टिक लगाकर लिप मेकअप पूरा करें |

हेयर आर्ट

स्टाइलिश लुक के लिए बालों को खुला छोड़ दें |

नेल आर्ट

ट्रेंडी लुक के लिए लिपस्टिक की तरह नेलपेंट भी रेड कलर की ही चुनें |

सिंपली गार्जियस

आई मेकअप

कॉपर व गोल्डन शेड का आईशैडो पलकों पर अप्लाई करें | फिर ब्लैक आईलाइनर और आखिर में मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें |

चीक मेकअप

फेमिनिन लुक के लिए पिंक कलर का ब्लश आन लगाएं |

लिप मेकअप

लाइट पिंक शेड की ग्लासी लिपस्टिक लगाएं |

हेयर आर्ट

आगे के बालों को स्मॉल रोल्स में घुमाकर पिनअप कर लें और बैक साइड लूज़ बन बना लें |

नेल आर्ट

रेड कलर की नेल पॉलिश लगाएं |

No comments:

Post a Comment