Menu

Friday 17 June 2016

मेकअप उतारने के प्राकृतिक नुस्खे


सोने से पहले मेकअप जरुर उतारें, ये आपने कई जगह पढ़ा और सुना होगा | ऑफिस, पार्टी, फंक्शन सेआने के बाद जितना ज़रूरी आउटफिट चेंज करना होता है, उतना ही जरूरी है मेकअप उतारना | जानें नेचुरल मेकअप रिमूवर के बारे में |

जोजोबा एंड विटामिन ई ऑयल :एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर विटामिन ई त्वचा को मुलायम बनाता है | 60 मि.ली. जोजोबा ऑयल और एक विटामिन ई कैप्सलू को मिलाकर कांच की बोतल में रख दें और जब भी ज़रूरत हो इस्तेमाल करें | इससे आप आसानी से वाटर प्रूफ मस्कारा लिक्विड आई लाइनर भी रिमूव कर सकती हैं, वो भी बिना ज्यादा मेहनत के |

बादाम का तेल व कच्चा दूध: कच्चा दूध स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है | एक टेबलस्पून कच्चे दूध में बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मेकअप छुड़ाएं |

बेबी शैम्पू: बेबी शैम्पू एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर है | इसके लिए एक कप पानी में आठ टीस्पून ऑलिव ऑयल/कोकोनट ऑयल और आधा टीस्पून बेबी शैम्पू मिलाकर एक बोतल में भरकर रखें और जरुरत के अनुसार इस्तेमाल करें |

कोकोनट ऑयलः नारियल का तेल चेहरे के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है | मॉइश्चराइज़र, लिप बाम और मेकअप रिमूवर के तौर पर आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं | हथेली पर थोड़ा-सा नारियल तेल लेकर इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करके टीशू पेपर से साफ़ कर लें और चेहरा धो लें | इसके बाद दुबारा थोड़ा तेल लेकर आंखों पर लगाएं और हल्के-से मसाज करें |

कुकुंबर (खीरा): खीरे का उपयोग आप मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकती हैं | इसके लिए सबसे पहले खीरे को मिक्सर में पीसकर पतला पेस्ट बना लें, फिर इसे सीधे चेहरे पर लगाकर मालिश करें | मेकअप रिमूव करने के साथ ही ये स्किन को सॉफ्ट बनाता है और दाग-धब्बों से भी निजात दिलाता है |

दहीः हर दिन दही खाने और चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करती है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसे आप मेकअप उतारने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं | जी हां, दही एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर है | इसके लिए सबसे पहले दही को अच्छी तरह से फेंट लें | फिर इसमें कॉटन बॉल डुबोकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें | जब मेकअप पूरी तरह निकल जाए तो चेहरा पानी से धो लें |

ऑलिव आॉयलः ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है | इससे चेहरे की मालिश करने से चेहरे का रंग निखरता है | साथ ही आप इसे मेकअप उतारने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं | इसके लिए दो टेबलस्पून तेल में आधा टीस्पून पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें | मेकअप उतारने के साथ ही ये स्किन को मॉइश्चराइज़ भी करता है |

No comments:

Post a Comment